भाकियू टिकैत ने की सीबीआई जांच की मांग
श्रीनगर गढ़वाल। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में यूनियन के जिला अध्यक्ष कलम सिंह नेगी ने कहा कि इस निर्मम हत्याकांड के 22 दिन गुजर जाने के बावजूद अभी तक सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कहा प्रकरण में सरकार पूरी तरह से विफल नजर आ रही है। उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराए जाने, पुलकित आर्य के पिता व भाई को जांच पूर्ण होने तक पुलिस कस्टडी में रखे जाने, अंकिता के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाए जाने के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने इन मांगों पर उचित कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा जताई है। ज्ञापन देने वालों में सुरजीत सिंह, एमपी सिलोड़ी, अनिल स्वामी शामिल रहे।