गंगनहर में अर्धनग्न होकर बना रहे थे अश्लील वीडियो, गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)।  गंगनहर में अश्लील वीडियो बनाने वाले तीन युवक और दो युवतियों को भारी पड़ गया। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, जिनको न्यायालय पेश किया गया है। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग की जा रही है। इस बीच धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज को सूचना मिली कि कुछ युवक युवतियां इंस्टाग्राम पर रील्स के लिए हरिद्वार के विभिन्न घाटों एवं धनौरी गंगनहर में लोहे के पुल में अश्लील वीडियो बना रहे हैं। वहीं एक-दूसरे को नहर में धक्का देकर गिराने व बचाने के स्टंट सीन की वीडियो बना रहे है। पुलिस ने गंगनहर में अश्लील और स्टंट करते हुए तीन युवक और दो युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाला। पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस प्रकार की अश्लील एवं स्टंट की रील में लाइक व व्यूज ज्यादा आते हैं और फॉलोवर्स जल्दी बढ़ते हैं। पुलिस ने पकड़े गए युवक युवतियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और न्यायालय पेश किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version