सीवर की गंदगी पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

ऋषिकेश(आरएनएस)।   हरिपुरकला में सीवर लाइन की समस्या को लेकर ग्रामीणों का पारा चढ़ गया। उन्होंने पेयजल निगम कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। शीघ्र सीवर लाइन को दुरुस्त नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। बुधवार को हरिपुरकला के ग्रामीण प्रधान गीताजंलि जखमोला की अगुवाई में पेयजल निगम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर जगह-जगह बंद सीवर लाइन का दूषित पानी सड़कों पर बहने की समस्या को लेकर नारेबाजी की। प्रधान ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल निगम की सीवर लाइन साफ-सफाई के अभाव में बंद हो चुकी है। सीवर का दूषित पानी न सिर्फ सड़कों पर बह रहा है, बल्कि वह गंगा तक भी पहुंच रहा है। कई दफा शिकायत के बावजूद अधिकारी समस्या के समाधान को तैयार नहीं हैं। अधिशासी अभियंता मीनाक्षी मित्तल ने गुस्साए ग्रामीणों को एक माह के भीतर सीवर लाइन की मरम्मत और सफाई कराने का भरोसा दिलाया। अधिशासी अभियंता के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी शांत हुए। प्रदर्शनकारियों में भाजपा नेता मनोज जखमोला, राजेश लखेड़ा, मनोज शर्मा, धर्मेंद्र ग्वाड़ी, सुरेंद्र रयाल, अंकित बहुखंडी, अनुज रावत, दीपिका लखेड़ा, सुधा भट्ट, सूरज तिवारी, अमृत पाल, सतीश ध्यानी, संजय रावत, हरीश शर्मा, दिलावर बिष्ट, सत्य प्रकाश, खुशी जोशी, लक्ष्मी मिश्रा, अमरजीत आदि रहे।


Exit mobile version