दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया हरियाणा का युवक गंगा में डूबा
ऋषिकेश। अपने तीन दोस्तों के साथ ऋषिकेश और शिवपुरी क्षेत्र में घूमने के लिए आया हरियाणा का एक युवक गंगा में नहाते हुए तेज बहाव में डूब गया। एसडीआरएफ और मुनिकीरेती पुलिस की टीम ने युवक को काफी तलाश किया, लेकिन गंगा में उसका पता नहीं चल पाया। मुनिकीरेती थाने के प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शनिवार को सुशील सिंह निवासी दिल्ली, ओम वीर सिंह निवासी नजफरगढ़ दिल्ली, रविंद्र कुमार निवासी सोनीपत हरियाणा ने चौकी शिवपुरी में आकर सूचना दी थी कि उनका साथी रविंद्र (36 वर्ष) पुत्र दलजीत सिंह उम्र निवासी ग्राम बुपनिया, थाना बादली, जिला झज्जर हरियाणा, नदी में नहाते समय तेज बहाव में डूब गया है। सूचना पर तत्काल चौकी का पुलिस फोर्स व फ्लड कर्मचारी युवक के तीनों दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच ढालवाला से एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती की उपस्थिति में स्थानीय पुलिस, फ्लड पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल और करीब 500 मीटर क्षेत्र में गंगा में डूबे रविंद्र को काफी तलाश किया, मगर उसका पता नहीं चल पाया। पुलिस के मुताबिक वर्तमान में गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। जिस कारण रेस्क्यु में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। नदी के आसपास व अन्य संभावित नदी किनारे क्षेत्रों में लगातार उक्त व्यक्ति की तलाश की जा रही है। पुलिस ने युवक की स्वजन को घटना की सूचना दे दी है।