हेमपुर डिपो के जंगल से काटे गए सागौन के गिल्टों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर(आरएनएस)।  हेमपुर डिपो की जमीन से काटे गए 6 सागौन के पेड़ों के गिल्टे कोतवाली पुलिस ने बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में हेमपुर डिपो के असिस्टेंट रिमाउंट ऑफिसर मेजर अंशुल मोहन शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने कहा है कि 21 दिसंबर की सुबह रेजिमेंट की नियमित पुलिस गश्त के दौरान पता लगा कि रेजिमेंट के भीतर जंगल में से 6 सागौन के पेड़ अज्ञात व्यक्ति काट ले गए। रेजिमेंटल पुलिस को मौके पर ट्रैक्टर के टायर के निशान भी मिले हैं। इससे पूर्व भी इस सैन्य प्रतिष्ठान में बिजली के उपकरणों से संबंधित चोरी हो चुकी है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने नत्थनपीर बाबा के जंगल से दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से काटे गए सागौन के 21 गिल्टे भी बरामद किए। पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम ग्राम नवलपुर, थाना कुंडा निवासी कुलदीप पुत्र रामदास व संजय पुत्र जागीर सिंह बताया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पकड़े गए गिल्टों की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। पुलिस टीम में एसआई सौरभ भारती, एसआई देवेंद्र सामंत, कांस्टेबल दीपक जोशी, नरेंद्र बोहरा, गोविंद पंत शामिल रहे।


Exit mobile version