पैराफिट से टकराई कार, चालक घायल

देहरादून। सोमवार को मसूरी से देहरादून की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर जेपी बैंड के समीप पैराफिट से जा टकराई। हादसे में कार चालक घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। मसूरी थाने के एसएसआई मनोहर रावत ने बताया कि सोमवार को शाम पांच बजे करीब मसूरी देहरादून मार्ग पर जेपी बैंड से आधा किलो मीटर आगे देहरादून की तरफ एक कार संख्या यूपी 15 डीके 8351 दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल व्यक्ति विपिन पुत्र विनोद निवासी मेरठ, यूपी को कार से निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी गई है।


Exit mobile version