राष्ट्रीय खेलों के तहत अल्मोड़ा में प्रस्तावित योगासन इवेंट के संबंध में बैठक आयोजित

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के तहत अल्मोड़ा में प्रस्तावित योगासन इवेंट के संबंध में मंगलवार को एक बैठक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होना है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जनपद के लिए यह हर्ष का विषय है कि राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत योगासन की प्रतियोगिता यहां अल्मोड़ा में होना प्रस्तावित है। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के आने जाने, रुकने, खान पान आदि के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से कर की जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इसके लिए समय कम है, इसलिए सभी अधिकारियों को विशेष तत्परता से कार्यों को करना होगा। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियों के लिए व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने खेल मैदान की सड़क, आस पास के भवन एवं दीवारों की रंगाई पुताई तथा साज सज्जा आदि के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, जिला खेल अधिकारी माहेश्वरी आर्या समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version