सेलाकुई में अघोषित बिजली कटौती ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
विकासनगर। कोहरे और शीतलहर के चलते जहां लोग कड़ाके की ठंड से परेशान हैं, वहीं सेलाकुई क्षेत्र में सुबह से लेकर देर शाम तक लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलों को ओर बढ़ा दिया है। बिजली कटौती से लोगों को ठंड के मौसम में बिजली-पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। ऊर्जा निगम सेलाकुई में सुबह 8 से 10 बजे तक लगातार बिजली की अघोषित कटौती कर रहा है। पछुवादून क्षेत्र में इन दिनों रात खुलने के बाद से ही कोहरा छाने के साथ ही शीतलहर चल रही है। जिसके चलते लोग करीब ग्यारह बजे तक घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। लेकिन बिजली कटौती के चलते पानी की आपूर्ति ठप रहने से लोगों की मुश्किलें ओर बढ़ गई हैं। यह कटौती किसी एक दिन की नहीं, बल्कि लगातार हो रही है। मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर साढ़े 9 बजे तक कटौती रही। जबकि 12 बजे से सवा 12 बजे तक बिजली गुल रही। ढाई बजे से लेकर तीन बजे तक बिजली गुल रही। पांच बजे फिर बिजली पंद्रह मिनट के लिए गुल रही। इस तरह सुबह से लेकर देर शाम तक लगातार बिजली की आंख मिचौनी का खेल चल रहा है। जिससे क्षेत्र में लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वहीं ऊर्जा निगम के अवर अभियंता अतोल रावत का कहना है कि कटौती ग्रिड से हो रही है। कहा कि कई बार लाइनों में फॉल्ट आने के चलते भी आपूर्ति बंद करनी पड़ती है।