कांग्रेस के सीएम आवास कूच कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी भी प्रतिभाग करेंगे

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं सुरक्षा, कुम्भ के दौरान कोविड टेस्टिंग के नाम पर हुए घोटाले, किसानों की बदहाली तथा तीर्थ पुरोहितों की मांग को लेकर आयोजित प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री आवास कूच कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि देवन्द्र यादव 10 जुलाई को प्रात: 10 बजे जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा वहां से चलकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। विजय सारस्वत ने बताया कि देवन्द्र यादव प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बढती महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं सुरक्षा, कुम्भ के दौरान कोविड टेस्टिंग के नाम पर हुए घोटाले, किसानों की बदहाली तथा तीर्थ पुरोहितों की मांग को लेकर आयोजित प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री आवास कूच कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपरान्त नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण, प्रदेश पदाधिकारी एवं बडी संख्या में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।


Exit mobile version