खेल दिवस पर सम्मानित हुईं ऋषिकेश की खेल प्रतिभाएं

ऋषिकेश। राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीर्थनगरी ऋषिकेश में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश की खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया। वहीं, पुष्पा वडेरा स्कूल में खेल प्रतियोगिताएं हुईं, इसमें विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
सोमवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कराटे से शिवानी गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, बैडमिंटन से जितेंद्र बिष्ट, एथलेटिक्स से प्रवीण रावत, फुटबाल से उपदेश उपाध्याय, हॉकी से सन्नी कुमार, वॉलीबाल से विकास नेगी, खो खो से नागेश राजपूत को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मंत्री अग्रवाल ने बताया कि खेल दिवस हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। मौके पर जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष शम्भू पासवान, पार्षद वीरेंद्र रमोला, समाजसेवी मानवेन्द्र कण्डारी आदि उपस्थित रहे।