एसडीएम कार्यालय में आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए अभिभावक और स्कूल संचालक भिड़े

बागेश्वर। निजी स्कूलों पर मनमानी फीस वसूलने के आरोपों के बीच एसडीएम ने स्कूल प्रबंधकों और अभिभावकों की बैठक बुलाई। बैठक में एसडीएम कार्यालय में ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए अभिभावक और स्कूल संचालक भिड़ गए। एसडीएम ने दोनों पक्षों को शांत कराया। उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को मनमानी फीस वसूलने की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी। पिछले दिनों गरुड़ के एक अभिभावक तसलीम खान ने एसडीएम को ज्ञापन दिया था। इसमें उन्होंने एक स्कूल प्रबंधक पर बच्चों से अधिक फीस वसूलने और नहीं चुका पाने की स्थिति में उनके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया था। इसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने मंगलवार को बैठक बुलाई। इसमें क्षेत्र के सभी निजी स्कूल प्रबंधक मौजूद रहे। बातचीत के दौरान अभिभावकों ने एक बार फिर से फीस अधिक वूसलने के मामले को उठाया। इस पर स्कूल प्रबंधक विरोध करने लगे। इस बीच वहां के अन्य अभिभावकों ने भी स्कूलों पर अधिक फीस वसूलने की शिकायत करते हुए विरोध जताया। दोनों पक्षों में इस बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि एसडीएम ने मामले को संभाला और उन्होंने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि कोई भी निजी स्कूल संचालक मनमानी फीस नहीं वसूल सकेगा। वह केवल सरकार से जारी आदेशों के अनुसार ट‌्यूशन फीस ही ले सकते हैं। उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए मनमानी फीस वसूलने से बाज आने को कहा। भविष्य में इस तरह की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की भी बात की। बैठक में जिला पंचायत सदस्य जनार्जन लोहनी, बहादुर सिंह कोरंगा, डीके जोशी, हरीश रावत, बबलू सहित निजी स्कूल प्रबंधक मौजूद रहे।