एसडीएम ने हरकी पैड़ी में गरीबों को बांटे कंबल
हरिद्वार। रविवार को कड़ाके की ठंड के बीच एसडीएम पूरण सिंह राणा ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने गंगा सभा से विभिन्न घाटों और उसके आसपास अलाव जलाने की भी अपील की। लगातार बढ़ रही अत्यधिक ठंड को देखते हुए एसडीएम पूरण सिंह राणा ने रविवार को हरकी पैड़ी क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को ठंड से बचाने के लिए गरम कंबल भी वितरित किए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पूरण सिंह राणा ने हरकी पैड़ी के मालदीप घाट पर स्काउट गाइड और गंगा सभा की ओर से काटी जा रही रसीद के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान एसडीएम ने गंगा सभा के पदाधिकारियों से लोगों को ठंड से बचाने के लिए हरकी पैड़ी क्षेत्र के घाटों पर अलाव जलाने के लिए भी कहा। एसडीएम ने हरकी पैड़ी क्षेत्र के पंतदीप, भीमगोड़ा, कुशा घाट आदि स्थानों का निरीक्षण करते हुए लोगों को कंबल भी वितरित किए। साथ ही उन्होंने लोगों से ठंड में घर से बाहर न निकलने की भी अपील की।