नए साल में पारदर्शिता से कराई जाएंगी सभी भर्तियां: भगत

हल्द्वानी। रविवार को कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत स्वर्गीय धर्मानंद जोशी के आवास पहुंचे। यहां विधायक परिवार को सांत्वना दी। रविवार को भीमताल में विधायक भगत ने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव एवं लोकसभा के चुनावों में भाजपा की प्रभावी मतों से जीत होगी। वही निरस्त हुई सरकारी भर्तियों पर बोले कि कई कारणों के चलते भर्तियां निरस्त की गईं। अब नए साल में निष्पक्ष तरीके से सभी भर्तियां कराईं जाएंगी। मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट ने बताया धर्मानंद जोशी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके निजी आवास पहुंचे थे। वहीं महामंत्री भाजपा शरद पांडे एवं योगेश तिवारी ने भीमताल स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में आ रही समस्या से बंशीधर भगत को अवगत कराया। विद्यालय निर्माण के लिए भूमि आवंटन या भूमि लीज पर दिलाने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया। यहां पंकज जोशी, विनीत जोशी, जगदीश महतोलिया, शरद पांडे, सुनीता पांडे, भानु लोशाली, गोविंद सिंह बिष्ट, प्रदीप पाठक, राकेश आर्य, रवि कुमार, प्रकाश सहजी रहे।


शेयर करें