स्कूटी फिसलने से सड़क पर गिरी बालिका, ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचला

रुद्रपुर(आरएनएस)। ग्राम सैदलीगंज में गुरुवार सुबह स्कूटी फिसलने से बालिका सड़क पर जा गिरी, जिसे खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी पर सवार पिता और छोटा भाई बाल-बाल बचे। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। बालिका कक्षा दो में पढ़ती थी। जानकारी के अनुसार, ग्राम सैदलीगंज निवासी प्रीतम कांबोज अपनी 8 वर्षीय पुत्री परवीन कांबोज और 5 वर्षीय पुत्र पवन कांबोज को गुरुवार को खेमपुर के एक निजी स्कूल में छोड़ने जा रहे थे। सुबह करीब सात बजे पलकचौड़ रोड पर बारिश के कारण कीचड़ में स्कूटी फिसल गई। इसके चलते प्रीतम कांबोज और पवन रोड की एक तरफ गिर गए और परवीन रोड के बीच में जा गिरी। इस बीच सामने से खनन सामग्री से भरी आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने परवीन को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर भाग निकला। हादसे की जानकारी मिलते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परवीन के शव को ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे से निकाला और घर ले गए। सूचना पर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।