चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायुसेना का अभ्यास शुरू

उत्तरकाशी(आरएनएस)। चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर बुधवार से वायुसेना का चार दिवसीय अभ्यास शुरू हो गया है। यह अभ्यास 26 अप्रैल तक चलेगा। वायुसेना की ओर से बहुद्देश्यीय परिवहन विमान एएन-32 की लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया गया। गौरतलब है कि सीमांत जिला उत्तरकाशी की सीमा चीन सीमा से सटी हुई है। एयर फोर्स के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर पवन ने बताया कि चार दिवसीय अभ्यास के तहत बुधवार को वायुसेना के आगरा एयरबेस से एनएन-32 विमान उड़ान भरकर सुबह 11 बजे चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट पहुंचा। जहां लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास करीब 12 बजे तक जारी रहा। अभ्यास के बाद वायुसेना का यह विमान आगरा एयरबेस लौट गया। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायुसेना समय-समय पर अभ्यास करती रहती है, जिसमें पायलटों को लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास कराया जाता है। अब तक वायुसेना यहां एएन-32 सहित डोर्नियर, हरक्यूलिस, एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर, चिनूक हेलिकॉप्टर, एमआई 17 और अपाचे आदि को उतार चुकी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version