राजस्व चेक पोस्ट का बैरियर तोड़कर डंपर निकाल ले गए खनन माफिया

उधमसिंह नगर।  अवैध खनन करने वाले वाहनों को रोकने के लिए राजस्वकर्मी बिना पुलिस सुरक्षा के चेक पोस्ट पर डटे हैं। कई बार उनकी जान पर बन आती है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया। खनन माफिया राजस्व चेक पोस्ट का बैरियर तोड़कर तेज गति से डंपर को निकाल ले गए। रोकने की कोशिश में माफिया ने मौके पर मौजूद राजस्व निरीक्षक और होमगार्ड बाल-बाल बच गए। चेक पोस्ट पर तैनात बाजपुर तहसील के राजस्व निरीक्षक और एक होमगार्ड ने मामले की थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे बाजपुर विकासखंड के रतनपुरा क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक दीपक सिंह चौहान, होमगार्ड और पीआरडी जवानों के साथ मसीत बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान खनन सामग्री लेकर आ रहे एक डंपर चालक को रुकने का इशारा करने और बैरियर लगाने के बावजूद डंपर चालक ने डंपर नहीं रोका और तेज गति से चेकपोस्ट पर लगे बैरियर को उड़ाता हुआ निकल गया। बैरियर पर मौजूद पटवारी और सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गए। राजस्व निरीक्षक दीपक सिंह चौहान ने गदरपुर पुलिस को तहरीर देकर डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पटवारी का दावा किया कि डंपर पर नंबर भी नहीं था। अगर वो लोग सतर्क न होते तो जान पर भी बन आती। कहा कि आए दिन खनन माफिया तेज अनियंत्रित गति से वाहन चलाते हुए बैरियर पार कर रहे हैं। निहत्थे राजस्वकर्मी उनको रोकने की कोशिश करते हैं तो उनके ऊपर वाहन चढ़ाए जाने तक का खतरा रहता है। खनन माफिया पूरी तरह बेखौफ हैं। इधर पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version