जंगलों को आग से बचाने वाली ग्राम समितियों को मिलेंगे 30 हजार

बागेश्वर। वन विभाग की अगुवाई में गरुड़ तहसील में दावानल रोकथाम और प्रबंधन को लेकर एक वृहद गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें राजस्व विभाग, जल निगम, हंस फाउंडेशन, पुलिस सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। गोष्ठी का उद्देश्य जंगलों में आग से होने वाले नुकसान को कम करना और सामुदायिक स्तर पर जनजागरूकता को बढ़ावा देना रहा।

गोष्ठी में बताया गया कि दावानल की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए संवेदनशील और अति संवेदनशील वन पंचायतों की पहचान की गई है। इन पंचायतों में सक्रिय ग्राम समितियों को वन विभाग की ओर से 30 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने कहा कि जंगलों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाली समितियों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक गड़खेत रेंज में 62 और बैजनाथ रेंज में 65 जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी हैं। इसके अलावा दोनों रेंजों में कुल 12 क्रू स्टेशनों की स्थापना की गई है, जिन पर चार-चार फायर वॉचर तैनात किए गए हैं। ये फायर वॉचर जंगलों में आग की स्थिति पर लगातार निगरानी रखेंगे और आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई करेंगे।

दावानल से निपटने के लिए ग्राम स्तर पर वनाग्नि प्रबंधन समितियों का गठन भी किया गया है, जिनमें ग्राम प्रधान, समिति प्रमुख, रेंजर और ग्राम पंचायत सचिव शामिल किए गए हैं। इस मौके पर तहसीलदार, रेंजर गड़खेत, रेंजर बैजनाथ, हंस फाउंडेशन के सदस्य, पुलिस विभाग और जल निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version