बेहतर प्लेसमेंट को दिल्ली में कंपनियों की मेजबानी करेगा आईआईएम काशीपुर

काशीपुर(आरएनएस)। कॉर्पोरेट संबंधों को मजबूत करने और प्लेसमेंट को बेहतर करने के लिए आईआईएम काशीपुर दिल्ली में प्रख्यात कंपनियों की मेजबानी करेगा। इसके लिए खाड़ी, दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की कंपनियों से संपर्क साधा जा रहा है। आईआईएम काशीपुर ने यह घोषणा शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित अपने वार्षिक एचआर शिखर सम्मेलन ‘पेरेनियल 2024’ के दौरान की। आईआईएम काशीपुर परिसर में 2024-25 के प्लेसमेंट सीजन में 200 से अधिक कंपनियों की मेजबानी की गई है। आईआईएम काशीपुर सिलिकॉन वैली बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और अन्य जैसे शहरों पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश के दक्षिणी हिस्से में एचआर शिखर सम्मेलन और कार्यक्रम कंपनियों तक पहुंचना जारी रखेगा। संस्थान ने पिछले एक साल में कॉर्पोरेट आउटरीच के तहत तीन बड़े कार्यक्रम किए हैं। आईआईएम के प्लेसमेंट और कॉरपोरेट रिलेशंस के अध्यक्ष प्रो. उत्कर्ष ने कहा, हम फर्मों के साथ अपने संबंधों की मजबूती के लिए कॉरपोरेट आउटरीच कार्यक्रम के तहत कई कदम उठा रहे हैं। छात्र ही हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं और उन्हें आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करना और उन्हें बेहतरीन अवसर प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है। मुख्य अतिथि सचिन गर्ग, टैलेंट ओला के सीईओ, राकेश गोपालानी, डीजीएम-पीपल एंड कल्चर, पोर्टर, अपर्णा चेतन, सीएचआरओ, टोरी हैरिस, अमृता एम, एचआरबीपी, एचपी और सुश्री मोनालिशा, एसोसिएट डायरेक्टर ह्यूमन रिसोर्स, फ्लिपकार्ट पैनलिस्ट थे।
पैनलिस्ट में कहा कि वर्क फ्रॉम होम से कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। फ्लिपकार्ट की मोनालिशा ने कार्यालय के काम और व्यक्तिगत जीवन को अलग करने पर जोर दिया। टीम आईआईएम काशीपुर से एसोसिएट डीन प्रो. वेंकट राघवन कृष्णस्वामी, आईआईएम काशीपुर, प्रो. उत्कर्ष, चेयरपर्सन, प्लेसमेंट और कॉर्पोरेट रिलेशंस, आईआईएम काशीपुर, प्रो. अतुल श्रीवास्तव, गौरव सक्सेना और पीआरओ काशिफ हसनैन मौजूद थे।