19/10/2022
स्कूल से निर्माण सामग्री चोरी, केस दर्ज

रुड़की। स्कूल से चोरों ने निर्माण सामग्री चुरा ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। कलियर क्षेत्र के इमलीखेड़ा में कौशिक पब्लिक स्कूल में देखरेख करने वाले शुभम सैनी ने कलियर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि स्कूल में कमरों का निर्माण चल रहा है। आरोप है कि इमलीखेड़ा निवासी निखारू और आज़ाद ने स्कूल में रखा सरिया व बीम बनाने के फर्मे चोरी कर लिए है। पहले भी स्कूल से सरिया चोरी कर लिया था। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।