05/02/2023
सट्टा लगाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 15 हजार रुपये की नगदी भी बरामद हुई है। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के मुताबिक बीते कुछ समय से ऑनलाइन सट्टे की शिकायत मिल रही थी। इस पर पुलिस ने गफूर बस्ती निवासी अजगर अली को फर्नीचर लाइन के पास सट्टा लगाते गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से मोबाइल फोन, सट्टा पर्ची सामग्री बरामद की। मौके पर एसआई संजीत राठौर, मुन्ना सिंह, रिजवान अली मौजूद रहे।