सड़क हादसे में घायल युवक की हुई मौत

हल्द्वानी। सड़क हादसे में घायल युवक की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद सलमान (20) पुत्र अमरूद्दीन निवासी संभल यूपी शनिवार को हजरत नगर में सड़क हादसे में घायल हो गया था। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने एसटीएच रेफर कर दिया। देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मेडिकल चौकी प्रभारी हरिराम ने बताया कि पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है।


Exit mobile version