सेल्फी लेने के चक्कर में युवक की गिरने से हुई मौत

हल्द्वानी। आजकल युवाओं में सेल्फी का क्रेज इस कदर बढ़ा है कि लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर ऐसी जगहों में सेल्फी खींचने का प्रयास करते हैं जहाँ वह मौत के को दावत देते हैं। ऐसा ही एक वाकया हल्द्वानी गौला नदी के ब्रिज पर हुआ जहां एक युवक सेल्फी खींचने के दौरान हादसे का शिकार हो गया और सेल्फी खींचते खींचते पुल से नीचे नदी में जा गिरा।
  घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान हल्द्वानी के इंदिरा नगर निवासी नूर हसन के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग सवा आठ बजे गौला पुल पर सेल्फी खींच रहा एक युवक असंतुलित होकर पुल से नीचे जा गिरा। इस घटना की जानकारी तुरंत वनभूलपुरा पुलिस को दी गई। जहाँ से पुलिस टीम पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को अपने ही वाहन में बिठाकर बेस चिकित्सालय पहुंचाया। लेकिन यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा करवा पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उसकी शिनाख्त इंदिरा नगर निवासी नूर हसन पुत्र छोटे के रूप में हुई।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version