ग्राम प्रहरियों को पंचायत चुनाव व मानसून सीजन को लेकर दिए गए निर्देश

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और मानसून सीजन को देखते हुए सोमेश्वर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में सोमवार 14 जुलाई को थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने थाना परिसर में ग्राम प्रहरियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रहरियों को ग्रामीण इलाकों में सतर्क निगरानी रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल थाने तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान गांवों में रंजिश, आपसी विवाद या झगड़े की कोई भी सूचना बिना देरी के पुलिस को दी जाए, ताकि समय रहते स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। बैठक में मानसून सीजन के दौरान आपदा संभावित क्षेत्रों पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। प्रहरियों को थाना और आपदा कंट्रोल रूम के नंबर उपलब्ध कराए गए ताकि आपदा की स्थिति में त्वरित सूचना दी जा सके। इसके अलावा थानाध्यक्ष ने नशे के खिलाफ मुहिम को लेकर भी ग्राम प्रहरियों को सतर्क किया। उन्होंने कहा कि यदि गांव में कोई व्यक्ति नशे से जुड़ी सामग्री बेचता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।