पुत्रवधू से दुष्कर्म का प्रयास

रुड़की(आरएनएस)। पुत्र की गैर मौजूदगी में पिता ने पुत्रवधू से बलात्कार का प्रयास किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उपनिरीक्षक करुणा रौंकली को मामले की जांच सौंपी गई है। गंगनहर कोतवाली को एक गांव निवासी महिला ने बताया कि दिसंबर 2023 को लोकल में ही विवाह हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद ससुर बुरी नजर रखते आ रहे थे। ससुर की शिकायत मायके में की थी तो परिवार ने नई-नई शादी होने की बात कहकर चुप रहने के लिए कहा था। जिसके बाद ससुर ने 14 जुलाई को पति की गैर मौजूदगी में रात के वक्त कमरे में घुसकर छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर ससुर ने मारपीट की थी। जिसमें वह घायल हुई। सूचना मिलने पर स्थानीय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। जिन्होंने ससुर को जमकर फटकार लगाकर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। घटना के अगले दिन सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी ससुराल पहुंचे थे। जिन्होंने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। विवाहिता के मुताबिक अभी भी उसका इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर आरोपी ससुर श्याम कुमार निवासी रुड़की के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।


Exit mobile version