भैरव देवता के मंदिर में बाहरी लोगों को जमीन न बेचने की शपथ ली

नई टिहरी (आरएनएस)।  भू भूम्याल जागृति मंच ने सोमवार को मूल निवास व भू-कानून को लेकर प्रतापनगर के धारकोट ग्राम सभा में जागृति अभियान चलाकर के ग्रामीणों को जागरूक किया। मंच के पदाधिकारियों ने मौके पर बाहरी व्यक्तियों को जमीनें न बेचने का कदम उठाने वाले ग्रामीणों को सम्मानित भी किया। जागृति अभियान के तहत ग्रामीणों के साथ आयोजित बैठक में मंच के संयोजक देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि जमीनों को बेचने का फैसला ग्राम पंचायत के द्वारा किया जाए। ताकि इस खरीद फरोख्त की जानकारी समस्त ग्रामवासियों को रहे। जिससे जमीन के अवांछित क्रय-विक्रय पर रोक लगाई जा सके। समिति के संरक्षक महिपाल नेगी ने कहा कि स्थाई निवास के नाम पर प्रदेश के मूल निवासियों के हक पर डाका डाला जा रहा है। 15 साल से प्रदेश में रहने वाले तथा पुरखों से प्रदेश की धरती पर रहने वालों को समान अधिकार दिए जा रहे हैं। जिससे प्रदेश के नौजवानों के हक हकूक, रोजगार व संसधानों पर पहले हक जैसे अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है।
समिति के सह संयोजक अमित पंत ने कहा कि गांव की जमीन बेचने वाले ज्यादातर लोग गांव के निवासी ही हैं। इसलिए उन्हें भावनात्मक रूप से जमीन बेचने के दुष्परिणामों को समझाएं। गांव के पूर्व प्रधान मेहरबान सिंह नेगी ने गांव की जमीन को संरक्षित रखने के लिए समस्त ग्राम वासियों को एकजुट होने की अपील की। गांव के युवा समाज सेवक हरीश नेगी (हैरी) ने जानकारी दी कि गांव के बाजार से लेकर अन्य प्रवेश द्वारों तक ग्राम सभा द्वारा जमीन ना बेचे जाने के बोर्ड चस्पा कर दिए हैं। बताया कि उक्त बोर्ड पर स्पष्ट किया गया है कि किसी भी ग्रामवासी द्वारा बाहरी लोगों को जमीन न बेचे जाने की घोषणा का उल्लंघन करने करने पर कार्रवाई की जाएगी। भैरव देवता के मंदिर में ग्रामीणों ने शपथ ली है कि वे आगे से गैर उत्तराखण्डियों को जमीन नहीं बेचेंगे तथा अपनी भूमि और संस्कृति की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाएंगे। बैठक के अंत मे समिति द्वारा मूलनिवास, भूकानून की मुहिम की संपूर्ण ग्राम सभा में अलख जगाने वाले युवा समाज सेवी हैरी नेगी, पूर्व प्रधान मेहरबान सिंह नेगी तथा अन्य बुजुर्ग महिलाओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बैठक मे महिपाल नेगी, देवेंद्र नौडियाल, अमित पंत, मेहरबान सिंह नेगी, हैरी नेगी, धनबीर नेगी, योगेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, पुलमा देवी, सुषमा देवी, हंसा देवी, किरण नेगी, रौनकी देवी सहित अन्य मौजूद रहे।


Exit mobile version