28/03/2023
मोबाइल झपटने वाला आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। सिडकुल की एक कंपनी से ड्यूटी कर लौटते समय फोन पर बात कर रहे कामगार से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया है। घटना सोमवार शाम की है। अंकित कुमार निवासी रावली महददू ने कहा कि वह कंपनी गेट से फोन पर बात करते हुए घर जा रहे थे। वैसे ही बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर फोन छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बाइक सवार युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि नीशू पुत्र रतिराम निवासी पूरणपुर थाना बडापुर जिला बिजनौर यूपी हाल शिवालिक नगर थाना रानीपुर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया।