चौकीदार की मदद से चोर गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)।  नारसन क्षेत्र के गांव कुआंहेड़ी निवासी कालूराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव में एक घर की देखभाल की जिम्मेदारी उन्हें सौंप गई है। वह प्रतिदिन घर की साफ सफाई करता है और शाम में ताला लगाकर अपने घर चला जाता है। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 18 जुलाई की दोपहर वह घर की साफ सफाई कर बिना ताला लगाए घर का दरवाजा बंद कर अपने घर किसी काम से गया था। तभी गांव के एक युवक ने उसे बताया कि जहां वह काम करता है उस घर में गांव का एक युवक घुसा है जो कि वहां से कुछ चुराकर ले जा रहा है। उसने गांव के ही एक युवक बसंत की बाइक पर बैठकर आरोपी की तलाश की तो वह उसे उल्हेड़ा मोड़ पर मिल गया। उसके पास घर से चोरी की गई पानी की मोटर थी जिसे वह पुरकाजी में बेचने के लिए जा रहा था। आरोपी से मोटर ले ली गई। पीड़ित का कहना है कि जब वह घर आया तब उसने देखा कि स्टोर में रखी दो मोटर और गायब हैं। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद किए गए आरोपी जिले सिंह निवासी ग्राम कुआंहेड़ी कोतवाली मंगलौर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।


Exit mobile version