तोल केंद्र से गन्ने का उठान नहीं होने से किसान नाराज

हरिद्वार(आरएनएस)।  पथरी क्षेत्र के दर्जनों गांव के किसानों को समय पर लक्सर मील से गन्ने की पर्चियां नहीं मिल पा रही हैं। पर्चियां नहीं मिलने से किसानों में भारी रोष पनप रहा है। किसानों का आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से तोल केन्द्रों पर तोल नाममात्र हो रहा है, जिससे किसान खेतों से गन्ने का उठान नहीं कर पा रहे हैं। किसानों ने जल्द पर्चियां उपलब्ध कराने की मांग की है। गांव रानीमाजरा, शाहपुर, पदार्था, झाबरी, फेरुपुर, धनपुरा, कटारपुर, चांदपुर, बादशाहपुर, पथरी, झाबरी सहित दर्जनों गांव के किसान यह समस्या झेल रहे हैं। किसानों का आरोप है कि लक्सर मील प्रबंधन की ओर से लगाए गए गन्ना तोल केंद्र नाममात्र चल रहे हैं। जिसके चलते किसान अपने खेतों को अन्य फसलों के लिए खाली नहीं कर पा रहे है। किसानों का आरोप है मील प्रबंधक की गलत नीति के चलते किसानों को समय से पर्चियां नहीं दी जा रही हैं। पर्चियां नहीं मिलने के कारण खेत खाली नहीं हो पा रहे हैं। किसान पवन चौहान, सुनीत चौहान, निसार अहमद, रमेश सिंह, राजबीर, शमशाद, इरशाद, बबलू, मुकर्रम, दलीप, इरफान ने बताया मील में गन्ने की मात्रा अधिक पहुंच रही है, जिसके चलते कर्मचारियों की ओर से पर्ची जारी करने में देरी हो रही है। किसान एक-एक पर्ची के लिए जूझ रहे हैं। किसानों ने मिल प्रबंधक व गन्ना समिति के डायरेक्टर से जल्द पर्चियां उपलब्ध कराने व तोल केन्द्रों पर तोल शुरू कराने की गुहार लगाई है, ताकि समय अनुसार किसान खेत खाली कर अन्य फसलों की बुआई कर सके। लक्सर मील जीएम सुरेश राठी ने बताया कि किसानों को जरूरत के आधार पर पर्चियां दी जा रही हैं। तोल केन्द्र से गन्ना उठान में देरी के चलते तोल केन्द्र बन्द रहता है।


Exit mobile version