सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप

पिथौरागढ़(आरएनएस)। सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है। सोमवार को विक्रेताओं ने यहां प्रदर्शन करते हुए कहा कि पॉस मशीन से पहले मानदेय सहित उनकी अन्य मांगें पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि अगर जबरन पॉस मशीनें लगाई गई तो वह परिवार सहित उग्र आंदोलन करेंगे। नगर के टकाना स्थित रामलीला मैदान में समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पांडेय के नेतृत्व में विक्रेता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। अध्यक्ष पांडे ने कहा कि लंबे समय से समिति सभी गोदामों में धर्मकांटे लगाने, बिल प्रथा को समाप्त कर डीबीटी के माध्यम से विक्रेताओं के खातों में भुगतान करने की मांग कर रहे हैं पर हमारी कोई सुनने वाला नहीं है। कहा कि कोरोना काल के दौरान लंबित बिलों का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। ढुलान-भाड़े का भुगतान न होने से आपदा की स्थिति में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में एकसाथ कई महीनों का राशन वितरण करना अब हमारे लिए मुश्किल होगा। उन्होंने वर्तमान दरों को बढ़ाकर ढुलान-भाड़े में वृद्धि करने की भी मांग की। कई अन्य विक्रेताओं ने एक स्वर में मानदेय देने की मांग उठाई। कहा कि सरकार उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है। कहा कि सरकारी तंत्र की इस अनदेखी से विक्रेता आहत हैं। अब विक्रेताओं को पॉस मशीन लगाने के लिए बाध्य किया जा रहा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये रहे शामिल मनोज कापड़ी, कैलाश चंद्र, ललित महर, पूरन सिंह बसेड़ा, कमल टम्टा, दीप चंद्र जोशी, दिवान सिंह मेहता, हयात सिंह, मुकुल महर, भुवन भाट, भुवन चंद्र जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।