सरकारी योजनाओं से ठगने वालों पर गैंगस्टर

रुड़की। सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक गैंग लीडर सहित चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया गैंग लीडर कृष्णकांत निवासी नारसन खुर्द कोतवाली मंगलौर हाल निवासी ज्वालापुर हरिद्वार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर फर्जी कार्यालय खोलकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करता है। गैंग के सदस्य समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली कन्या धन, वृद्धावस्था पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर अवैध वसूली करते हैं। आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के देवबंद, नागल, सहारनपुर सदर बाजार, हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर, कोतवाली गंगनहर, थाना बुग्गावाला आदि में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि अधिकतर मामले धोखाधड़ी से संबंधित हैं।


error: Share this page as it is...!!!!