सरकार पर तानाशाही आरोप लगा कांग्रेसियों ने कराया मुंडन
रुद्रपुर। राज्य सकार पर तानाशाही व जनविरोधी होने का आरोप लगाते हुये कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा एवं ब्लाक अध्यक्ष रमेश तिवारी गुड्डू ने अपना सर मुंडवा कर पिण्डदान किया। इस दौरान वहां मौजूद कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की। बुधवार को नगर के महाराणा प्रताप चौक पर दर्जनों कांग्रेसी एकत्र हुये। इस मौके पर राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी पपनेजा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के शासन काल में महंगाई से किसान, मजदूर एवं व्यापारी तंग आ चुके हैं। इस दौरान कांग्रेसियों ने रुद्रपुर में युवक के सर पर चाबी मार कर घायल करने वाले सीपीयू कर्मियों की घोर निंदा की। उन्होंने सीपीयू कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कहा कि भाजपा के शासन काल में अफसर शाही निरंकुश हो चुकी है। इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा एवं ब्लाक अध्यक्ष रमेश तिवारी गुड्डू ने अपना सर मुंडवा कर पिण्डदान किया। यहां सुरेश पपनेजा, संजीव कुमार सिंह, विनोद कोरंगा, राजू बजाज, जितेन्द्र संधू,अक्षय बाबा आदि मौजूद थे।