रामनगर की मुख्य बाजार सील
नैनीताल जिले के रामनगर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ रहा है। मुख्य बाजार में एक सैलून संचालक के कोरोना पाजिटिव आने के बाद बाजार को सील कर दिया गया है। सैलून में आए लोगों की तलाश की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग मुख्य बाजार में रहने वाले व्यक्तियों की स्केनिंग करने की तैयारी है।
नगर के चेयरमैन मो. अकरम का कहना है कि नगर को सेनेटाइज किया जा रहा है और कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। नगर के स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रशांत कौशिक का कहना है कि सैलून संचालक के कांटेक्ट में आए लोगों की पहचान के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।
गौरतलब है कि नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में पिछले कुछ दिनों से तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।