उपनल कर्मियों ने किया 15 यूनिट रक्तदान

पिथौरागढ़। उपनल कर्मचारियों ने कोरोना काल में रक्त की कमी को देखते हुए जिला अस्पताल में 15 यूनिट रक्तदान किया। विभिन्न विभागों में 200 से अधिक उपनल के कर्मचारियों को हटाने पर अपना विरोध जताया। सोमवार को स्वास्थ,परिवहन निगम,निर्वाचन,आईटीआई,एसआईटी,उच्च शिक्षा,लोनिवि,राज्य कर,उद्यान,पीएमजीएसवाई सहित कई विभागों में तैनात उपनल कर्मियों ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया। जिलाध्यक्ष त्रिभुवन बसेड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार उपनल कर्मियों का उत्पीडऩ करने में तुली हुई है। हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार वेतन वृद्धि लागू नहीं कर रही है। कर्मी दिनेश पंत ने कहा कि सरकार ने 200 से अधिक कर्मचारियों को कारोना काल में बाहर का रास्ता दिखा दिया है,जो अन्याय है। कहा कि कोरोना काल में जरुरतमंद को रक्त की कमी न हो इसको देखते हुए कर्मचारियों ने रक्तादान किया। कर्मचारियों ने मांगे नहीं मानने पर पूर्ण कार्यबहिष्कार करने की चेतावनी दी है। इस दौरान रजत वर्मा,प्रदीप कुमार,हेम भट्ट,पुष्कर भाटिया,बसंत भट्ट,मनोज कुमार,मनीष खर्कवाल,दिनेश सिंह,ममता बुंगला मौजूद रहे।
अराजकतत्वों ने कुलूर नदी पर लगी ट्राली की रस्सी काटी
पिथौरागढ़। गणाई गंगोली के मदनपुर नैनी मोटर मार्ग में किमी 2 में कुलूर नदी पर लगाई गई ट्राली की रस्सी अराजकतत्व काटकर ले गये । इससे स्थानीय लोगों को नदी पर कर आवाजाही करने में दिक्कत हो रही थी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विभाग को दी। जानकारी मिलते पर पीडब्लूडी के जेई आशुतोष वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्राली में नयी रस्सी लगाकर आवाजाही शुरू करवाई।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version