मेमोरियल ब्लड बैंक की प्रथम वर्षगांठ पर 27 यूनिट ब्लड डोनेशन

रुद्रपुर(आरएनएस)।  ऊधमसिंह नगर मेमोरियल ब्लड बैंक की प्रथम वर्षगांठ पर शिविर में 27 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर का भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने किया। शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने ब्लड बैंक की स्थापना की है और समय-समय पर वह ब्लड बैंक के जरिए समाज को अपनी सेवाएं देते रहते हैं। भारत भूषण चुघ ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। ब्लड बैंक की प्रथम वर्षगांठ पर चिकित्सकों और महिला विंग की ओर से केक काटकर सभी को शुभकामनाएं दी। यहां ऊधम सिंह नगर मेमोरियल ब्लड बैंक की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रक्तदान क्षेत्र में निरंतर सेवा दे रहे हेल्प टू अदर सोसायटी के जगजीत सिंह गोल्डी, दिलजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, गुरु नानक चैरिटेबल सोसायटी के करनैल सिंह, सनी गाबा, हरविंदर चुघ, रामदास ब्लड हेल्पलाइन, रामवीर यादव, पंजाबी महासभा रुद्रपुर की अलका अरोरा,भारत विकास परिषद के संजय राधू , उदय वासनी, ज्ञानेश मिश्रा देवभूमि फाउंडेशन, गुफरान खान एवं अकरम खान उम्मीद फाउंडेशन, अली खान और सुनील सागर दया फाउंडेशन, सागर अनेजा, नमन अरोड़ा, अंकित मुरादिया एवं नवनीत शर्मा ,प्यारी बेटियां सेवा एवं कल्याण समिति आदि विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया गया। शिविर में डॉ़ उपासना अरोरा, डॉ़ प्रशांत पाठक, डॉ़ मनदीप सिंह, डॉ़ अजय अरोरा, डॉ़ राहुल किशोर, डॉ़ देसराज कंबोज के अलावा अस्पताल एवं ब्लड बैंक के स्टाफ इसरार अहमद, प्रशांत शर्मा, शारिक अली, तलविंदर कौर, वैष्णव, दिनेश कुमार, प्रीति आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version