रकम दोगुनी करने का झांसा देकर दो लाख की ठगी

ऋषिकेश(आरएनएस)।  श्यामपुर निवासी एक युवती को अज्ञात ने वर्क फ्रॉम होम में रकम दोगुनी करने झांसा दिया। टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर पीड़िता के बैंक खातों से दो लाख 28 हजार रुपये लिए। रकम नहीं मिलने पीड़िता को धोखाधड़ी का पता लगा। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक श्यामपुर निवासी युवती ने बताया कि अज्ञात ने घर बैठे काम देने की बात कही। रकम दोगुनी करने को लेकर विश्वास में भी लिया। 17 नवंबर के इस मामले में अज्ञात ने पीड़ता के अलग-अलग बैंक खातों से दो लाख 28 हजार रूपये की रकम ली। काफी दिन बाद भी रकम नहीं मिलने पर धोखाधड़ी का अहसास हुआ। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पहचान को प्रयास तेज कर दिए हैं। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मामले में पुलिस के साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है।


Exit mobile version