सरकार के फैसले से एलटी शिक्षकों में भारी नाराजगी

चमोली। नारायणबगड़ विकासखंड में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती में केवल हेड मास्टर और प्रवक्ता को ही मौका दिए जाने से एलटी शिक्षकों में नाराजगी एवं निराशा है। एलटी शिक्षकों ने सरकार के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। वहीं शिक्षकों का कहना है कि सरकार के द्वारा उनकी उपेक्षा एवं अनदेखी की जा रही है। नारायणबगड़ विकास खंड में राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक नारायणबगड़ इकाई की समस्त कार्यकारिणी के द्वारा प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर हेड मास्टर और प्रवक्ता को ही मौका दिए जाने को लेकर गहरी नाराजगी है वहीं शिक्षक संघ ने बताया कि कार्यकारिणी इसका पुरजोर विरोध करती है जबकि हेड मास्टर का पद एलटी और प्रवक्ता का संयुक्त पद है जिस पर 55% और 45% के अनुपात में एलटी और प्रवक्ता का चयन किया जाता रहा है प्रधानाचार्य के पद पर केवल हेड मास्टर और प्रवक्ता को ही मौका दिया जाना सरासर गलत है और न्यायोचित भी नहीं है। शिक्षक संघ ने बताया कि राज्य सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए यदि सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करती है तो एलटी शिक्षक मजबूरन कोर्ट की शरण में जाने को मजबूर होंगे यह जानकारी राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई नारायणबगड़ के अध्यक्ष मोहन प्रसाद गौड़ एवं ब्लॉक मंत्री भरत सिंह नेगी ने दी है।