संगठनों ने सीएम को बताई समस्याएं

पौड़ी। अपने दो दिवसीय भ्रमण पर पौड़ी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी से विभिन्न संगठनों ने मुलाकात करते हुए उन्हें समस्याएं गिनवाईं। वहीं, सीएम ने भी संगठनों के पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पौड़ी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी को नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति द्वारा शहर की विभिन्न समस्याएं बताईं गई। समिति ने सीएम से शहर में स्थित पुरानी जेल मं संग्रहालय बनाने, शहर में संचालित हो रहे पॉलीटेक्निक में इलेक्ट्रानिक, सिविल ट्रेड संचालित करने, शहर में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मसूरी की भांति विंटर लाइन फेस्टिबल प्रतिवर्ष आयोजित करने, ल्वाली झील को रोजगार परक व पर्यटन के रूप में विकसित करने किया जाए।

पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय सचिव सीताराम पोखरियाल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जयदीप रावत आदि ने बताया कि 1 अक्तूबर 2005 के बाद नियुक्त प्रदेश के कर्मचारियों को जीपीएफ आधारित पुरानी पेंशन के स्थान पर बाजार आधारित नई पेंशन दी जा रही है। जो कि कर्मचारियों के हित मे नहीं है। नई पेंशन प्राप्त कोई भी कर्मचारी सेवानिवृत्त होने पर मात्र 1 से 2 हजार रूपए की पेंशन ले रहा है। इस स्थिति में उसे बुढ़ापे में बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। उसके सम्मुख आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version