Site icon RNS INDIA NEWS

शराब पीकर वाहन चलाने पर 8 वाहन चालकों के खिलाफ हुई कार्रवाई

पौड़ी(आरएनएस)।  एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में हर दिन शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। कोतवाली कोटद्वार ने चार, थाना लक्ष्मणझूला ने तीन, यातायात श्रीनगर ने एक वाहन चालक को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा। मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर चालकों की गिरफ्तारी के साथ-साथ वाहनों को सीज कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि बीती सात जून से अभी तक शराब पीकर वाहन चलाने वाले 76 चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को सीज किया गया है।


Exit mobile version