मवाकोट-कण्वाश्रम रोड बनाने को प्रदर्शन किया

कोटद्वार(आरएनएस)।  उत्तराखंड क्रांति दल ने रविवार को भाबर क्षेत्र के लिए मवाकोट- कण्वाश्रम रोड पर डामर बिछाने की मांग को लेकर रधरना दिया। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस अवसर पर पार्टी नेता डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि मालन पुल के अब तक न बनने की स्थिति में मवाकोट-कण्वाश्रम मोटर मार्ग ही भाबर वासियों के लिए आवागमन का मार्ग है। इस मार्ग पर वर्तमान में टाइल लगाई जा रही हैं, जबकि मोटर मार्ग पर डामर बिछना चाहिए। कहा कि बरसात में टाइल के निकलने का खतरा है। मौके पर प्रदेश सरकार से मवाकोट-कण्वाश्रम मोटरमार्ग को डामरीकृत कर बनाने और मालन पुल को शीघ्र बनाने की मांग की गई। प्रदर्शन करने वालों में सर्वेंद्र काला, प्रवेश नवानी, पुष्कर सिंह, सत्यपाल सिंह नेगी,भारत मोहन काला,गुलाब सिंह रावत, कमलेश कुकरेती, सतेन्द्र नेगी, रामचंद्र सिंह, महावीर चौहान, प्रेमसिंह चौहान, एम एस रावत और शंकर कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version