पंजाब में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, एएसआई का सिर फोड़ा, कॉन्स्टेबल की लाठियों से पिटाई; 4 के खिलाफ मामला दर्ज

गिद्दड़बाहा। पंजाब में ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान चला रही पुलिस टीम पर मुक्तसर जिले के गिद्दड़बाहा क्षेत्र में जानलेवा हमला किया गया। नशा तस्करी से जुड़े चार आरोपियों ने स्पेशल स्टाफ के एक सहायक उप-निरीक्षक और एक कॉन्स्टेबल पर लाठियों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में दो महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
यह हमला वीरवार शाम भारू चौक झुग्गियों इलाके में उस समय हुआ, जब एएसआई राज बहादुर सिंह और कॉन्स्टेबल जसप्रीत सिंह गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्करों की तलाश में गश्त कर रहे थे। जैसे ही टीम झुग्गियों में दाखिल हुई, सूरज प्रताप सिंह, करमजीत कौर उर्फ गग्गू, अर्शदीप सिंह और कमलप्रीत कौर ने पुलिस टीम को रोक लिया।
एएसआई राज बहादुर सिंह के अनुसार, आरोपियों ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि वे नशे के खिलाफ कार्रवाई करने का अंजाम दिखाएंगे और उन पर हमला कर दिया। सूरज प्रताप ने एएसआई के सिर पर लाठी से वार किया, जबकि करमजीत कौर और अर्शदीप सिंह ने पीठ और हाथ पर वार किए। गंभीर रूप से घायल एएसआई के सिर में गंभीर चोटें आईं और उंगलियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
जब कॉन्स्टेबल जसप्रीत सिंह बीच-बचाव में आए, तो कमलप्रीत कौर ने उनके हाथ पर लाठी से प्रहार किया। आरोपी पुलिसकर्मियों पर लगातार वार करते रहे, लेकिन स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पर फरार हो गए। घायल एएसआई को तुरंत सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
डीएसपी अवतार सिंह राजपाल ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे हमले पुलिस को नशे के खिलाफ चल रही लड़ाई से पीछे नहीं हटा सकते।