सड़क हादसे में वृद्धा की मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)। घर के बाहर सड़क पर खड़ी एक वृद्धा को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बुधवार सुबह श्रीपुर बिचुवा निवासी हरमा देवी (74) पत्नी जीत सिंह बिष्ट घर के बाहर खड़ी थीं। इस दौरान परीक्षा देने जा रहे एक युवक की बाइक ने वृद्धा को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने पहले उसे उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई। वृद्धा के शव को अस्पताल लाया गया है। अस्पताल प्रशासन ने सूचना पुलिस को दे दी है। शव को मोर्चरी में रखा गया है।

शेयर करें..