सड़क दुर्घटना में विक्रम चालक समेत सात लोग घायल
हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार से श्यामपुर कांगड़ी जा रहा विक्रम सोमवार को अंजनी पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में चालक सहित सात यात्री घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी कक्ष में तैनात चिकित्सक डॉ. अनस ने बताया कि तीन लोग गंभीर घायल हैं। हादसा सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ। विक्रम के पलटते ही उसमें में सवार सभी सवार उसके नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। इस दौरान विकास शर्मा (33), रामसेवक (45), शुभम (27), नीलम (26), राम सिंह (75), अनुज ठाकुर (28), आकाश (23) घायल हुए। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि एक की हाथ और दूसरे की कॉलर बॉन टूटी है। एक व्यक्ति के हाथ में भी गंभीर चोट है। श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में सात लोग घायल हुए हैं।