सड़क दुर्घटना में पीएसी मुख्य आरक्षी की मौत

रुद्रपुर। रुद्रपुर में 46वीं वाहिनी पीएसी में तैनात मुख्य आरक्षी की काशीपुर हाईवे पर वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वह बाइक से काशीपुर जा रहे थे। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पीएसी के सेनानायक समेत आला अधिकारी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे।
46वीं वाहिनी पीएसी की सी कंपनी में तैनात मुख्य आरक्षी गोविंद गिरि (35) मूलरूप से बैजनाथ बागेश्वर के रहने वाले थे। वर्ष 2005 में पीएसी में भर्ती होने के बाद उसकी वर्ष 2017 में 46वीं वाहिनी में तैनाती हुई थी। गोविंद अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ हल्द्वानी स्थित पीलीकोठी के पास किराये के एक मकान में रहता थे और 20 फरवरी से पितृत्व अवकाश पर थे। गुरुवार की सुबह वह अपनी बाइक से किसी काम से काशीपुर की ओर जा रहे थे। अचानक काशीपुर के गदरपुर बीच हाईवे पर दानपुर-जाफरपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को आगे से टक्कर मार दी। जिससे वह छिटककर हाईवे किनारे जा गिरे और हेलमेट चकनाचूर हो गया। जवान को सड़क पर पड़ा देख राहगीर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही पीएसी सेनानायक रामचंद्र राजगुरु, डीसी डॉ. हरीश वर्मा, एसी दीवान सिंह मेहता, आनंद राम सहित आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे। हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, पीएसी जवान की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मचा है। सीओ सदर अभय सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में पीएसी कर्मी की मौत मामले में घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही वाहन का पता लगाकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


शेयर करें