सभासद की शिकायत पर तुरन्त मौके पर पहुंचे विभागीय कर्मचारी

अल्मोड़ा। लक्ष्मेश्वर बाईपास के पास सड़क के बीचो-बीच एक गड्ढा हो गया था जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू को दी गयी। उसके बाद सभासद अमित साह मोनू द्वारा संबंधित विभाग प्रांतीय खंड अल्मोड़ा के अधिकारियों को उस गड्ढे के विषय में बताया गया। तत्काल से प्रांतीय खंड विभाग अल्मोड़ा द्वारा वहां पर विभाग के कर्मचारियों को भेजा गया। सभाद अमित साह मोनू स्वयं भी स्थल पर पहुंचे तथा सभासद के सामने फिलहाल उसे गड्ढे के अगल-बगल पत्थर लगा दिए गए हैं ताकि कोई गाड़ी उसमें ना गिर जाए।विभाग द्वारा सभासद अमित साह मोनू को आश्वस्त किया गया है कि सुबह उसे गड्ढे को ठीक करवा दिया जाएगा। सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि जनहित से सम्बन्धित कार्यों में हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने सभासद अमित की जमकर सराहना की। स्थानीय लोगों का कहना था कि सभासद को जब भी स्थानीय लोग किसी समस्या से अवगत कराते हैं तो सभासद तत्काल मौके पर पहुंच कर समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत रहते हैं। विदित हो कि जनसेवा के कार्यों के लिए सभासद अमित साह मोनू क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version