नंदादेवी मेले में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था की प्रशासन से की मांग

अल्मोड़ा(आरएनएस)। महिला कल्याण संस्था द्वारा एक बैठक आगामी नन्दा देवी मेले को लेकर की गई। बैठक में मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से विशेष मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि नंदा देवी मेला पौराणिक व ऐतिहासिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है जिसे नंदा देवी मेला समिति द्वारा आयोजित किया जाता है। वर्तमान समय में मेले के प्रति लोगों का रुझान बढ रहा है तथा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से बहुत से बड़ी संख्या में लोग मेला देखने के लिए आते हैं। नंदा देवी मेला परिसर मेले के हिसाब से बहुत छोटा है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम दिन रात होते रहते हैं तथा यहीं बाहर से व्यापारी वर्ग भी दुकान, झूले आदि बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाते है जिसके चलते नंदा देवी मंदिर परिसर में स्थान बहुत कम हो जाता है। ऐसे कभी भी भगदड़ मच सकती है और इस कारण नुकसान की सम्भावना है। संस्था ने प्रशासन से निवेदन किया है कि सुचारू रूप से मेला चले उसके लिए उचित व्यवस्था करवाई जाय। यहाँ बैठक में रीता दुर्गापाल, चंद्रा अग्रवाल, पुष्पा सती, मीता उपाध्याय, आशा पंत, ममता चौहान, मंजू जोशी, रेखा चौहान, अनीता रावत आदि उपस्थित रहीं।