आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में पर्यटकों को मिलें सुविधाएं

अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार का प्रदेश में आयुष पर्यटन को बढ़ावा देने के तहत अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। आयुर्वेद के साथ किस तरह से पर्यटन को जोड़ा जाए, इसकी संभावना भी तलाश की जा रही है। इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले के होमस्टे को आयुर्वेदिक चिकित्सालयों से जोड़ा जा रहा है, जिसके तहत कोई भी अगर पर्यटक आता है और उसको आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है तो वह उन चिकित्सालयों से संपर्क कर सकता है। उत्तराखंड सरकार का स्वास्थ्य पर्यटन को लेकर बहुत ज्यादा फोकस है। शुक्रवार को जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में होमस्टे के स्वामियों के साथ परिचर्चा की गई कि किस तरह से पर्यटकों को चिकित्सालयों में क्या-क्या सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। उसके तहत हम पर्यटकों को चिकित्सालय में प्रकृति परीक्षण, मर्म चिकित्सा, योगाभ्यास व पंचकर्म की सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं। जिला आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी ने सभी चिकित्सालयों के सभी अधिकारी, प्रभारी और कर्मचारियों को यह निर्देशित किया कि यदि कोई पर्यटक आता है तो चिकित्सा संबंधी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को ग्रहण करने के लिए उसका विशेष तौर से ध्यान किया जाए और उसको संतुष्ट किया जाए। अल्मोड़ा में प्रथम चरण के तहत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोसी, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर और राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शैल में 6 होमस्टे को जोड़ा गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version