आरटीआई कोई हथियार नहीं है, बल्कि एक टूल : सूचना आयुक्त

नई टिहरी(आरएनएस)। सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) कोई हथियार नहीं है, बल्कि एक टूल है। इसके इस्तेमाल से सिस्टम को बेहतर बनाने का जहां काम किया जाता है, वहीं जरूरतमंद इस टूल की मदद से जनहित में सूचना पाकर उसका बेहतर उपयोग कर सकते हैं। सूचना आयुक्त भट्ट शुक्रवार को वन विभाग की नर्सरी में आयोजित सूचना के अधिकार अधिनियम कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। वन विभाग के अपीलीय अधिकारी, लोक सूचना अधिकारी व अन्य कार्मिकों को कार्यशाला में आरटीआई की जानकारी देते हुए कहा कि सूचना के अधिकार को विभाग बोझ न समझें, बल्कि सूचनाओं को लेकर सजग व तर्कसंगत रहें। इससे विभागीय कार्यप्रणाली में जहां सुधार होगा, वहीं विभाग की पब्लिक अप्रोच भी मजबूत होगी। भट्ट ने सूचना के अधिकार अधिनियम से सम्बंधित कार्मिकों के सवालों के जबाब देते हुए कहा कि इस अधिनियम में लोक सूचना अधिकारी व अपीलीय अधिकारी को मजबूत अधिकार भी प्राप्त हैं। उनका प्रयोग तत्परता से करना चाहिए। सूचनाओं को लेकर एक कार्य प्रणाली विकसित कर सूचनाओं को देने में कतई भी कोताही व झिझक न बरतें।