रुड़की तहसीलदार की गाड़ी नहर में गिरने से मौत, साथ में अर्दली और ड्राइवर की भी मौत

रुडकी। रुडक़ी तहसीलदार के साथ हादसे में उनके अर्दली और ड्राइवर की भी मौत हो गई। नैनीताल से लौटते समय नजीबाबाद के पास रात लगभग 8:30 बजे गाड़ी के नहर में गिरने से यह हादसा हुआ। ड्राइवर के परिवार को इसकी सूचना सुबह भतीजे ने दी। जबकि अर्दली की बीमार बीवी को दुर्घटना में घायल होने की बात बताई गई। ड्राइवर के घर में सुबह मिली सूचना के बाद कोहराम मचा हुआ है। जबकि अर्दली के आसपास के लोग उसकी बीवी से मिलने पहुंच रहे हैं। रुडक़ी की तहसीलदार सुनैना राणा, अर्दली ओमपाल और ड्राइवर सुंदर सिंह की हादसे में मौत हो गई। ड्राइवर का परिवार तहसील परिसर में ही रहता है। शनिवार रात को हुई दुर्घटना की सूचना परिसर में पहुंच गयी थी, लेकिन सुबह तक भी कोई व्यक्ति इस सूचना को ड्राइवर की पत्नी, दो लडक़ों और बेटी को बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। रविवार को हिम्मत जुटाकर सुंदर सिंह के भतीजे ने हादसे की सूचना दी। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। सुंदर सिंह के भतीजे ने बताया कि उन्होंने मकान बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी थी। इस नवरात्र में ही मकान बनाने का काम शुरू होना था। वहीं तहसीलदार के अर्दली ओमपाल जो कि शेखपुरी के रहने वाला थे, उनके घर में दोनों बेटों को हादसे के विषय में सब बता दिया था। लेकिन बीमार पत्नी से पति के हादसे में मौत छिपाए रखी। पत्नी को बताया कि दुर्घटना में घायल हैं जल्द घर आएंगे। लेकिन घर के बाहर मातमी सन्नाटा दोनों घरों पर छाया हुआ था। तहसील परिसर के स्टाम्प विक्रेता अनुज का कहना था कि ओमपाल और सुंदर सिंह दोनों ही बहुत ईमानदार और मिलनसार व्यक्ति थे।

सरल और मृदुभाषी अधिकारी खो दिया



Exit mobile version