धनौरी में युवती ने लगाई गंग नहर में छलांग
रुड़की(आरएनएस)। धनौरी में एक अज्ञात युवती ने गंग नहर में छलांग लगा दी। जिसको बचाने के लिए एक युवक ने भी गंग नहर में छलांग लगा दी। हालांकि युवती पानी के तेज बहाव में लापता हो गई। जबकि युवती को बचाने के लिए गंग नहर में कूदे युवक की जान भी आफत में पड़ गई। वह भी डूबने लगा। ये देख आस पास से गुजर रहे राहगीरों ने युवक की जान बचाई। ये घटना गुरुवार की है। मौके पर पहुंची पुलिस युवक से घटना की जानकारी ले रही है। वहीं नहर में डूबने से बचे युवक ने अपना नाम अरुण निवासी नागल थाना कलियर बताया। युवक ने पुलिस को बताया कि वह अज्ञात लड़की को डूबता देख गंग नहर में कूदा था । जिसकी खुद की जान आफत में आ गई थी। धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि एक युवक द्वारा युवती की गंग नहर में छलांग लगाने की सूचना दी थी। जल पुलिस के जवान युवती की तलाश में जुटे हैं।