प्रेमी युगल के गांव पहुंचने पर तनाव, कोतवाली में जुटी भीड़
रुड़की। प्रेमी युगल के गांव में वापस लौटने पर तनाव पैदा हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी युगल को कोतवाली लेकर आई। पीछे से ग्रामीण भी कोतवाली पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों में नोकझोंक होती रही। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की चेतावनी दी। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की बेलड़ी निवासी विवाहिता का करीब तीन साल पूर्व पुरकाजी के युवक से विवाह हुआ था। करीब आठ माह पूर्व विवाहिता ने एक बच्चे को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि पांच दिन पूर्व विवाहिता अपने नवजात बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। मामले की जानकारी दोनों पक्षों के लोगों को मिलने पर विवाद की स्थिति पैदा हो गई। ग्रामीणों ने अपने अपने स्तर से प्रेमी युगल की तलाश शुरू कर दी। हाल ही में प्रेमी युगल गांव पहुंचा तो तनाव की स्थिति बन गई। मंगलवार को इस मामले को लेकर गांव दोनों पक्षों के लोग आपस में उलझ गए। इस विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस प्रेमी युगल को अपने साथ लेकर कोतवाली आ गई। कोतवाली में दोनों पक्षों के लोगों के पहुंचने पर नोकझोंक होती रही। पुलिस ने दोनों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी दी। वरिष्ठ उप निरीक्षक केदार सिंह चौहान ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। यदि किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।